झुंझुंनू, यमुना जल समझौते को लागू करने,यमुना नहर के लिए बनी 31000 करोङ रुपए की डी पी आर की मंजूरी देने व राजस्थान तथा हरियाणा के बीच एम ओ यू करवाने की मांग को लेकर यमुना जल महासंघर्ष समिति की 12 फरवरी झुंझुंनू यमुना जल रैली के प्रचार अभियान में जिले भर में क्षेत्रवार प्रचार टोलियों को ग्राम ग्राम में आम जनता में भयावह जल संकट को देखते हुए आसन्न कृषि संकट से निपटने के लिए एकमात्र यमुना नहर से हक का पानी लेने के लिए संघर्ष हेतु भारी उत्साह देखने को मिला है ।यमुना जल महासंघर्ष समिति झुंझुंनू ने आम जनता से अपील की है कि जिले की खेती, किसान, व्यापार व छोटे मोटे धंधों को बचाने के लिए यमुना नहर का पानी झुंझुंनू में लाने के लिए 12 फरवरी झुंझुंनू रैली में भागीदारी के लिए 11 बजे कलेक्ट्रेट झुंझुंनू पंहुचने की अपील की है ।