चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण एक फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था। जिसमें 17 सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये। सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले विजेन्द्र कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता आरवीपीएनएल आंतरोली, बनवारी लाल फगेडिया सहायक अभियन्ता आरवीपीएनएल लोसल, प्रहलाद कुमार रैगर प्रधानाचार्य ढाणी बहादुर सिंह, विक्रम प्रकाश शुक्ला प्रधानाचार्य राउमावि सालवाडी, भंवर सिंह उप प्रधानाचार्य राउमावि बाटडानाऊ, श्रवण कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राउमावि पिपराली, भंवर लाल वर्मा प्रधानाचार्य राउमावि कुदन, भगवानाराम उप प्रधानाचार्य राउमावि आंतरी, दिनेश कुमार भूजल वैज्ञानिक सीकर, डॉ.सुरेन्द्र जाट सहायक आचार्य भूगोल राजकीय कन्या महाविद्यालय दांतारामगढ़, विरेन्द्र अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता आरवीपीएनएल सीकर, अश्विनी मीणा सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल खाटूश्यामजी, बी.एल मीणा सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल दांतारामगढ़, अशोक कुमार मिठारवाल प्रधानाचार्य राउमावि कोटडा, दीपक शर्मा अधीक्षक कार्यालय सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, महेश कुमार अधीक्षक कार्यालय सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर सीकर, डॉ. जितेन्द्र डी. सोनी सहायक आचार्य राजकीय कला महाविद्यालय सीकर को चुनाव प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व अनुमति, सूचना के अनुपस्थित रहने एवं चुनाव निर्देशों की अवहेलना करने के साथ ही कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि वे दो दिवस में जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना स्पष्टीकरण व्यक्तिश:प्रस्तुत करें अन्यथा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेंगी।