लावारिस बाइक में मिले थे 17 जिंदा कारतूस
चूरू, [ सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में 10 जनवरी 2023 को शहर के कच्चा बस स्टैंड पर लावारिस बाइक में मिले थे 17 जिंदा कारतूस लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात अपराधी ऋतिक बॉक्सर को सरदारशहर पुलिस अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सरदारशहर पहुंची, जहां पर आरोपी ऋतिक बॉक्सर को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर पुलिस अब 1 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान ऋतिक बॉक्सर से गहनता से पूछताछ कर रही है। एएसआई हिम्मतसिंह ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड के पास एक लावारिस बाइक मिली थी जिसमें 17 जिंदा कारतूस मिले थे। 6 जून 2023 को मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हनुमानगढ़ के सांगरिया निवासी नरेश पुत्र महेंद्रसिंह जाट को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया था और नरेश जाट ने पुलिस को बताया था कि वह इन 17 जिंदा कारतूसों को लेकर ऋतिक बॉक्सर को देने के लिए जयपुर जा रहा था, उसे पकड़े जाने की शंका हुई तो वह बाइक सहित 17 जिंदा कारतूस सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर छोड़कर वापस अपने गांव संगरिया भाग गया। इस मामले में ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने कुख्यात अपराधी ऋतिक बॉक्सर को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वांट पर गिरफ्तार किया और सरदारशहर लेकर पहुंची। अब पुलिस ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ में जुटी हुई है कि उसने 17 जिंदा कारतूस किस लिए मंगवाए थे। पुलिस का मानना है कि ऋतिक बॉक्सर से पूछताछ के दौरान अन्य कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट