विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम : हर उपखंड पर होगा आयोजन
नीमकाथाना, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों से 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से संवाद करेंगे । इस दौरान जिले के चारों उपखंड मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को समाज के वंचित पात्र परिवारों तक पहुंचाया गया। इस दौरान केंद्रीय योजनाओं से हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया है। ऐसे ही लाभार्थियों से प्रधानमंत्री लगातार संवाद कर रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि ऐसा ही एक संवाद कार्यक्रम 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जो बड़े स्तर पर आयोजित होगा जिसमें प्रत्येक उपखंड स्तर पर करीब पांच से सात हजार लोग भाग लेंगे। इसी कार्यक्रम में वीडियो वाल लगाई जाएगी, जिनसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इस संबंध में सभी उपखंड अधिकारियों को संबंधित विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ।
16 फरवरी को यहां आयोजित होंगे पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम
नीमकाथाना उपखंड का कार्यक्रम नेहरू पार्क में, खेतड़ी उपखंड का कार्यक्रम पोलो ग्राउंड खेतड़ी में, उदयपुरवाटी उपखंड का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पंच बत्ती के पास वही श्रीमाधोपुर उपखंड का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा ।
समीक्षा बैठक 14 फरवरी को
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि संवाद कार्यकम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए बुधवार को कलेक्ट सभागार में 12 बजे समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे वहीं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे ।