जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
सीकर, जिला मुख्यालय पर आमजन की समस्यों के समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन डीओआईटी सभा भवन सीकर में गुरूवार को किया गया। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आमजन की 50 परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनका त्वरित निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करें। जनसुनवाई के दौरान गैर मुमकीन रास्ता खुलवाने, मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, लक्ष्मणगढ़ में सरकारी भूमि से पेड़ काटकर बेचने, नगर परिषद सीकर क्षेत्र में संचालित अवैध गोदाम, मोबाइल टावर हटाने समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने परिवारियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनके जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर चौधरी ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन्हें स्टारमार्क कर भिजवाने वाले प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें। जनसुनवाई में कुल 50 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमे पांच प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर चौधरी ने जनसुनवाई पश्चात सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पानी, बिजली, सड़क एवं नगरीय निकाय सहित अन्य सीधे पब्लिक डीलिंग वाले विभागों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में सभी अधिकारी और कार्मिक कार्यालय में उपस्थित होने चाहिए और अगर कोई छुट्टी पर है तो उसकी सीएल दर्ज होनी चाहिए नहीं तो मेरे स्तर से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समय-समय पर अपने अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरिक्षण करें तथा उनके कार्यालय में साफ-सफाई हो तथा रद्दी और कबाड़ के सम्मान की आवश्यक रूप से नीलामी की जाए। उन्होंने एसई पीएचईडी को निर्देशित किया कि आगामी दिनों की रूपरेखा बनाकर कार्य करें और सभी घरों तक नल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की जिला परिषद साधारण सभा की बैठक के अनुसार पलसाना ब्लॉक में पानी की स्थिति काफी खराब है इसलिए क्षेत्र में नल से या पानी के टैंकरों से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सोनोग्राफी सेंटर्स का नियमित रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने एसडीएम खंडेला को रींगस रेलवे स्टेशन के आसपास अतिक्रमण होने और अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि आपके क्षेत्र में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था से संबंधित दुर्घटना की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए, इस संबंध में संबंधित एसएचओ से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि जिले में निवेश की संभावना पर कार्य करते हुए प्लान तैयार करें ताकि जिले में उद्योग और निवेश की स्थिति को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध अतिक्रमण के मामलों में संबंधित अधिकारी ऐसे सभी मामलों पर कार्यवाही करें, इस संबंध में किसी को भी कोई छूट नही होनी चाहिए। भविष्य में अवैध अतिक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अभी से फोटोग्राफी और ड्रोन से वीडियोग्राफी करवाई जाए।
जिला कलेक्टर चौधरी ने बैठक में निर्देशित किया की जिले में साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार करने के लिए जहां पर भी अवैध डंपिंग यार्ड बने हुए हैं वहां पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही करें। उन्होंने पिपराली बीडीओ को निर्देशित किया कि झुंझुनू बायपास पर सड़क किनारे डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है जो कि अवैध है और आसपास के क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या है, इस संबंध में नियमानुसार दो होमगार्ड लगाकर ऐसा करने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पालनहार योजना, विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप और पेंशन से संबंधित मामलों में शत—प्रतिशत वेरिफिकेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें, इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्पूर्ण डाटा प्राप्त कर शत—प्रतिशत पेंशन वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की जाए। उन्होंने स्वीप नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर स्वीप कार्ययोजना बनाकर आमजन के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्यालय पर तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वी.सी से जुड़े।