केन्द्र जलशक्ति मंत्री के साथ हरियाणा व राजस्थान के सीएम की निर्णायक बैठक
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि ताजेवाला हैड से शेखावाटी को पेयजल व सिंचाई हेतु 31 हजार करोड की योजना पर हर्षित करने वाली प्रगति हुई है। डबल इंजन की सरकार में शेखावाटी की वर्षों पुरानी उम्मीदें पूरी होने जा रही हैं। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री की उपस्थिति में राजस्थान व हरियाणा के सीएम ने नये सिरे से डीपीआर बनाने पर सहमति व्यक्त की है।
पूर्व में राजस्थान में भाजपा सरकार के समय इस योजना की रूपरेखा तैयार की गई थी, तब हवाई सर्वे के माध्यम से डीपीआर बनाने का कार्य भी हुआ, लेकिन कांग्रेस सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र की दिक्कतों पर संवेदनहीनता दिखाई और इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। अब डबल इंजन की सरकार आते ही सीएम भजनलाल ने शेखावाटी की इस वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए दो बार बैठकें की हैं। पहले चरण में 1400 क्यूसेक पानी पेयजल के लिए व दूसरे चरण में करीब 500 क्यूसेक पानी सिंचाई हेतु लाने के लिये राजस्थान सरकार प्रयासरत है। ताजेवाला हैड से चार पाईप लाईन के माध्यम से पानी लाया जायेगा, जिसमें से तीन पाईप लाईनें शेखावाटी क्षेत्र के लिये होंगी और एक पाईप लाईन राजस्थान बॉर्डर पर स्थित हरियाणा के जिलों के लिए होगी।
सांसद कस्वां ने बताया कि 1994 में पांच राज्यों के बीच यमुना लिंक समझौता हुआ, जिसमें राजस्थान के शेखावाटी के जिलों को पेयजल व कुछ हिस्से को सिंचाई का पानी मिलना था। हमने लगातार इस विषय को संसद और केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया, जिसके चलते पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में इस ओर प्रगति हुई और हेलिकॉप्टर से डीपीआर बनाने का कार्य हुआ। योजना के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से 10% राशि उपलब्ध करवाई जानी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उदासीनता दिखाई, जिसके चलते शेखावाटी क्षेत्र को हक नहीं मिल पाया। सांसद ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ईआरसीपी केबाद ये दूसरी बड़ी सौगात राजस्थान को मिलने जा रही है।