झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित एन.आर.डी.डी. स्पोर्ट्स मीट 2024 का शुभारम्भ विप्लव न्यौला उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग एव इंजी प्यारेलाल ढूकिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया। संस्थान सचिव डाॅ. संदीप ढूकिया ने बताया कि अतिथियों द्वारा सभी टीमों को टीम घ्वज देकर व मशाल जलाकर खेलों का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगे गुब्बारे छोडे गये व सभी टीमो को खेलभावना की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विप्लव न्यौला ने सभी छात्र/छात्राओं खेल भावना से खेलना है व आपस में खेल प्रतिस्प्रधा होनी चाहिए द्वेषता नहीं होनी चाहिए यह संदेश दिया इस अवसर प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि खेल में अपना शत प्रतिशत देवें व अनुशासन से खेले। व खेलो खेल जीतो बाजी हार गये तब भी राजी का संदेश दिया।
एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने बताया कि एक सप्ताह तक विभिन्न प्रकार इनडोर खेलों में चैस, टीटी, कैरम व आउटडोर खेलों में किक्रेट, वाॅलीवाॅल, कब्बडी, खोखो, बैडमिटंन का आयोजन किया जायेगा। स्पोर्ट्स मीट के समापन्न पर विजेता टिमों को पुरस्कार दिया जायेगा। इस मौके पर संस्थान डायरेक्टर दयानन्द सिंह ढूकिया ने अतिथियों का स्वागत किया व धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन सुधीर द्वारा किया गया। इस अवसर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।