28 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में होगी समिति की बैठक
सीकर, राज्य में वर्षा जल के प्रभावी संग्रहण, संरक्षण एवं उपलब्ध जल का न्यायोचित उपयोग करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना 2.0 प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। सीकर में मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं माॅनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जिला कलेक्टर सीकर समिति के अध्यक्ष, समिति के सदस्य सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर तथा समिति के सदस्य ’सचिव यूआईटी सीकर, उप वन संरक्षक वन विभाग सीकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, अधीक्षण अभियन्ता जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग सीकर, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग सीकर, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सीकर, आयुक्त नगर परिषद सीकर, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सीकर,संयुक्त निदेशक कृषि विभाग सीकर, उप निदेशक उद्यान विभाग सीकर, वरिष्ठ भू जल वैज्ञानिक भू जल विभाग सीकर, जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका सीकर, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सीकर,जिला परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सीकर, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग सीकर, अधिशाषी अभियंता महानरेगा, जिला परिषद सीकर,
दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं ग्रामीण अवसंरचना विकास संस्थान कोर्ट रोड़ नवलगढ झुन्झुनू, एवं जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट काशी का बास सीकर, प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों या विश्वविद्यालयो या अनुसंधान संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर शेखावाटी एवं अधिशाषी अभियंता जलं संसाधन जिला परिषद सीकर को सदस्य एवं जिले के सांसद एवं समस्त विधायक को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
समिति को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए तकनीकी सहायक समूह का गठन किया गया है जिसमें उप वन संरक्षक वन विभाग सीकर, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग सीकर, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी सीकर, अधिशाषी अभियंता, महानरेगा जिला परिषद सीकर, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग सीकर समूह के सदस्य होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि समिति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर सीकर कमर उल जमान चौधरी चौधरी की अध्यक्षता में 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी