जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ के साथ किया अरबन पीएचसी नंबर एक और दो नम्बर का निरीक्षण
एक नम्बर अरबन पीएचसी में अव्यवस्था देखकर हुए नाराज, अव्यवस्थित सामान को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
सीकर, शहर की चिकित्सा संस्थानों का जिला कलेक्टर ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सालासर रोड़ एक नम्बर अरबन पीएचसी तथा कायस्थ मोहल्ला स्थित 2 नम्बर अरबन पीएचसी का निरीक्षण कर टीकाकरण में लक्ष्य के अनुसार प्रगति अर्जित करनेवके निर्देश दिये। साथ ही अरबन पीएचसी के इलाके में कच्ची बस्तियों में सर्वे कर टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य मे प्रगति नही हुई तो कार्रवाई की जाएगी। टीकाकरण में लापरवाही किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीँ की जाएगी। उन्होंने सीएमएचओ को 7 दिन में टीकाकरण में प्रगति नहीं नजर आने पर पीएचसी के चिकित्सक, एएनएम सहित सभी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही दो नम्बर अरबन पीएचसी में बेतरतीब पड़े सामान को देखकर नाराजगी जताते हुए सामान को व्यवस्थित रखने और संस्था को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये। उन्होंने रोज काम मे नही लिए जाने वाले सामान को स्टोर में रखने और संस्थान पर आने वाले रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं ओर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।