सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने किया एसडीएच फतेहपुर, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ बीसीएमओ कार्यालय का निरीक्षण
सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने मंगलवार को उप जिला अस्पताल फतेहपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएमओ डाॅ एस एन सब्बल, बीसीएमओ डाॅ दलीप सिंह के साथ अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी में आमजन को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयां की उपलब्धता, जांच की स्थिति, साफ सफाई, वार्ड में बैड की उपलब्धता का जायजा लिया। साथ ही पीएमओ डाॅ एसएन सब्बल के साथ अस्पताल के विकास व विस्तार पर चर्चा की।
सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने नियमानुसार नर्सिंग आॅफिसर की ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए नेत्र चिकित्सक के सहयोग के लिए नेत्र आॅपरेशन थियेटर में नर्सिंग आॅफिसर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में आमजन को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने अस्पताल के कोल्ड पैन का निरीक्षण कर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाए जाने वाले टीकों के रखरखाव, सोनोग्राफ कक्ष, लेबर रूम, वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में दवा वितरण केन्द्र में दवाइयों की उपलब्धता का जायजा लेते हुए केन्द्र के सामने काउंटर पर महिला व पुरूष व दिव्यांग लिखने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल के ओपीडी एरिया में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की प्रचार प्रसार सामग्री प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने फतेहपुर व लक्ष्मणगढ बीसीएमओ कार्यालय का निरीक्षण कर टीकाकरण, एएनसी रजिस्टेशन, जांच, परिवार कल्याण व अन्य कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में संबंधित बीसीएमओ से जानकारी ली और निर्देश दिए।