पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं का हुआ निस्तारण
झुंझुनू, राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है । गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया । जिनमें आमजन की शिकायतों को प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया । जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने झुंझुनूं पंचायत समिति की बिबासर व बाकरा ग्राम पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिये। इस दौरान बीबासर की महिला इंदिरा कंवर की शिकायत पर पीएचईडी के अधिकारियों को तुरंत पेयजल कनेक्शन देने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों से ग्राम पंचायत में पट्टों की संख्या, राशन कार्ड, लंबित राजस्व मामलों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वंचितों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाए। बीबासर की मुख्य सड़क पर जल भराव की समस्या पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए । बीबासर दौरे के दौरान जिला कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया । इस दौरान नायब तहसीलदार अनिल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।
गांवों में पहुंचकर अधिकारियों ने सुनी आमजन की समस्याएं
जनसुनवाई में जिले के अन्य अधिकारियों ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुना। पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार थोरी ने ढिगाल में, चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता ने बख़्तारपुरा, नुनिया गोठड़ा व लाबा गोठड़ा में, चिड़ावा तहसीलदार कुलदीप पूनिया ने खुडाना में, झुंझुनू तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी ने लालपुर में, नवलगढ़ तहसीलदार कुलदीप ने डुडलोद व चेलासी में आयोजित जनसुनवाई में भाग लिया।