सीकर, छात्र संगठन एसएफआई का चौथा शहर सम्मेलन का. किशन सिंह ढाका भवन में शुरू हुआ। सम्मेलन की शुरुआत एसएफआई का झंडारोहण व शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करके हुई, कार्यक्रम में छात्र हितों के मुद्दे पर चर्चा की गई । प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने सरकार की छात्र विरोधी नीतियों पर संगठन के मूल सिद्धांत की जानकारी दी । विज्ञान कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा ने नवनियुक्त छात्रों को संगठन के बारे में बताया। एसएफआई के जिला महासचिव महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा युवाओं के भविष्य के साथ देश की सरकार TOD/NEP जैसी योजनाएं लागू करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिससे लड़ने के लिए युवाओं को एसएफआई जैसे संघर्षशील छात्र संगठन से जुड़ना चाहिए।
सर्वसम्मति से 17 सदस्य की शहर कमेटी का प्रस्ताव रखा जिसमे यश सोनी को शहर अध्यक्ष और सुनील गोदारा को महासचिव ,राहुल सैनी,योगेश पवार, मोहम्मद कैफ उपाध्यक्ष , संयुक्त सचिव मोहम्मद सोहेल खान , धीरज बागड़ी, इनके अलावा आमिर ख़ान मंसूरी, मो सोयल, अमन खान, आवेश खान, नावेद, अल्ताफ, राहुल, सोहैब ख़ान ,फरहान रंगरेज, रोहित, रेहान रंगरेज, दाऊद ख़ान सदस्य।
सम्मेलन में एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़, जिला महासचिव महीपाल सिंह गुर्जर, विज्ञान कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा, सुनील गोदारा, नावेद, रेहान, अल्ताफ, अनीस, अयान, शोयल, मनीष, फरान, वाहिद, अरबाज सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे ।