सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] विधानसभा में लंबे समय की चिक चिक के बाद आज आखिरकार कांग्रेस के कई बागी नेताओं ने जयपुर मे भाजपा का दामन थाम लिया है, जिससे अब नगरपरिषद में आये दिन की बाड़ाबंदी से भी छुटकारा मिल जाएगा। आज जयपुर में एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और भाजपा के कदवार नेता राजेंद्र राठौड़ ने सरदारशहर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी, डेयरी चैयरमेन लालचंद मूंड ,देहात अध्यक्ष ईश्वराम डूडी ,क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचंद छिरगं, कांग्रेस के पार्षद हंसराज सिद्ध, बालेखां खान चायल व असलम खान चायल को दुपट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल किया है । देखा जाए तो सरदारशहर की राजनीति में ये एक बड़ी उथल-पुथल है, जिसके आगामी समय में अलग परिणाम देखने को मिलेंगे ।बता दे कि लंबे समय से विधायक पंडित अनिल शर्मा से इन नेताओं की नाराज़गी चल रही थी। सूत्रों के अनुसार इन नेताओं ने पूर्व विधायक अशोक पींचा की देखरेख में भाजपा का दामन थामा है। ये तमाम नेता किसी समय विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के विश्वसनीय हुआ करते थे, लेकिन अब क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे। बता दें की नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस का बहुमत मिला था और कांग्रेस की ओर से राजकरण चौधरी को चैयरमेन मैन बनाया गया था, कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला ,लेकिन पिछले काफी समय से विधायक पंडित अनिल शर्मा और सभापति चौधरी के बीच खींचतान शुरू हो गई है,नतीजा ये हुआ कि फासले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। हाल ही में राजकरण चौधरी ने विधायक का चुनाव भी लड़ा था लेकिन उनको सफलता नहीं मिली लेकिन अब उन्होंने भाजपा में मजबूत जगह बना ली है। सरदारशहर में अभी भाजपा का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा कर रहे हैं। ऐसे में देखने वाली ये बात होगी कि कांग्रेस के जो बागी नेता भाजपा में शामिल हुए हैं,वो लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितना मजबूत करतें हैं।