जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक
नीमकाथाना, आगामी गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल के समुचित प्रबंधन के लिए पूरे जिले की ‘आपात योजना’ (कंटिनजेंसी प्लान) जल्द बनाई जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिला कलक्टर शरद मेहरा के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अनिल कुमार ने सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक में निर्देश दिए कि पेयजल की बढ़ती मांग की स्थिति के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जल स्रोतों की उपलब्धता और पानी की मांग के अनुसार विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए।
एडीएम कुमार ने पूर्व में कलक्टर मेहरा द्वारा दिए गए निर्देशों को दोहराया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर पानी आपूर्ति के लिए बिजली कनेक्शन काटे नहीं जाएंगे. उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल और बिजली की आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं पर भी आधिक सजग रहकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए. एडीएम ने कहा कि खाद्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी त्यौहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करें.
बैठक में अधिकारियों को अपने सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में समय-समय पर निरीक्षण करने, साफ-सफाई और दस्तावेजों के प्रबंधन में उत्कृष्टता रखने, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तय समय-सीमा में निस्तारण के साथ ही आगामी 100 दिवस की कार्ययोजना तैयार रखने के भी निर्देश दिए. श्री कुमार ने नगर परिषद के मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार करने, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में श्रीअन्नपूर्णा रसोई के बेहतर प्रबंधन, लंबित बिजली कनेक्शन प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर त्वरित कार्रवाई करने पर जोर दिया।
\
बैठक में जिला परिषद् के एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवर लाल, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़, जलदाय विभाग के एक्सइन दलीप कुमार तारंग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई जे पी यादव, एक्सइन राम सिंह यादव, अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन तथा शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।