जिला स्तरीय बैठक में स्वीकृति
नीमकाथाना, जिले में औद्योगिक प्रगति को गति देने के क्रम में जिला प्रशासन ने नीमकाथाना में कृषि एवं दुग्ध प्रसंस्करण की दो इकाइयां स्थापित करने के प्रस्तावों पर सैधांतिक सहमति दी है. आटा चक्की एवं तथा दूध प्रसंस्करण की इन इकाइयों की स्थापना लागत लगभग 3.28 करोड़ रुपये है, जिनके आवेदनों को कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति ने मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित इकाइयों को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति के तहत पूंजी निवेश पर अनुदान भी दिया जाएगा. जिला स्तरीय समिति ने निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के क्रम में बैंक से लिए गए सावधि ऋण की 50% राशि अनुदान के रूप में देने के आवेदन को अंतरिम स्वीकृति भी दी है. दोनों प्रस्तावित इकाइयों की परियोजना लागत क्रमश: 1 करोड़ रुपये से अधिक होने के कारण ये प्रकरण अंतिम मंजूरी के लिए राज्य स्तरीय समिति को भेजे गए हैं।
प्रस्ताव के अनुसार, आटा चक्की एवं अनाज ग्रेडिंग की इकाई नीमकाथाना स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की जाएगी. प्रतिवर्ष 9,000 मीट्रिक टन क्षमता वाली इस परियोजना की लागत 1.53 करोड़ रुपये से अधिक है तथा इस पर 41.55 लाख रुपये पूंजी निवेश अनुदान देय है. इसी प्रकार, श्रीमाधोपुर के अनतपुरा में प्रस्तावित दूध प्रसंस्करण इकाई की उत्पादन क्षमता 14,600 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष और स्थापना लागत 1.74 करोड़ रुपये से अधिक है. इस इकाई के लिए 40 लाख रुपये अनुदान देय है।
निवेश प्रोत्साहन के लिए 7 इकाइयों को अनुदान का अनुमोदन
कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में भी नीमाकाथाना जिले में स्थापित की गई कुल 7 इकाइयों को बिजली कर में छूट, विनियोजन अनुदान एवं ब्याज अनुदान देने के प्रस्ताव मंजूर किए गए. प्रस्ताव के अनुसार, फेल्सपार पाउडर उत्पादन करने वाली 5 इकाइयों और मार्बल टाइल एवं स्लैब तथा सब्जी एवं फल के क्रेट निर्माण करने वाली 1-1 इकाई को निवेश प्रोत्साहन योजना के प्रावधानों के तहत लाभ देने की अनुशंषा की गई।
इन बैठकों में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, जिला परिषद के एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, राज्य कर विभाग के जिला उपायुक्त तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम के जिला अधीक्षण अभियंता, सीकर से राजस्थान वित्त निगम के शाखा प्रबंधक, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहित जिला स्तरीय समितियों के सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।