खाटू मेले में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई
23 प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थों का किया निरीक्षण
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर खाटू मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तु उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की टीम ने शुक्रवार को 23 खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण खाद्य वस्तुओं की जांच की। वहीं मावा, मावा पेडा, लडडू, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर आदि खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए। विभाग की ओर से नौ सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजे गए। साथ ही मेले में पानी पतासे वाले, समोसा कचोरी वाले, कुल्फी वालों को साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया। मेले में चल खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा मौके पर ही 14 सैम्पलों की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया, महमूद अली तथा नंदराम मीणा ने सभी खाद्य व्यापारियों को एफएसएसएआई के नियमों की पालना करने के लिए पाबंद किया।