झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के धनूरी थाना अंतर्गत गांव आनंदपुरा में कल हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 3 घंटे में ही आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया। वहीं इस पूरे मामले का खुलासा आज झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजर्षि राज वर्मा द्वारा किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना धनूरी के इलाका गांव आनंदपुरा में वृद्ध पति- पत्नी रावताराम व घोटी देवी की हत्या होने की सूचना मिली। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, वृत्त अधिकारी झुंझुनू शहर, थाना अधिकारी धनूरी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया गया। घटनास्थल पर से साक्ष्य एकत्रित करने हेतु एमओबी टीम, डॉग स्क्वायड व एसएफएल मोबाइल यूनिट सीकर को मौके पर बुलाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश हेतु जिला स्पेशल टीम का गठन किया गया। आरोपियों की तलाशी हेतु गांव आनंदपुरा के आसपास के गांव तथा आरोपियों के संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपीगण प्रवीण व परमेंद्र दोनों मोटरसाइकिल से भगतपुरा गांव से कच्चे रास्ते कांट गांव के जोहड़े की तरफ जा रहे हैं जो कहीं छुपाव हासिल करने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस टीम कांट गांव के जोहड़ में पहुंची तथा आरोपी गण की मोटरसाइकिल के टायरों के निशानो का पीछा करते हुए तलाश की गई। काफी समय तक तलाश करने पर आरोपी गण परमेंद्र कुमार व प्रवीण कुमार कूंचो की आड़ में छुपे हुए मिले जिनका दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल चेनाराम धनूरी की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी परमेंद्र अलसीसर में प्राइवेट स्कूल बस चलता है वहीं प्रवीण खेती का काम करता है। वही अभी तक पुलिस की पूछताछ में यही सामने आया है कि आवेश में आकर आरोपियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है और पिछले कई वर्षों से रास्ते को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू