सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत शनिवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के विधि भवन में होम वोटिंग, ईवीएम प्रिपेरेशन एवं पीवीसी वोटिंग स्टाफ का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में 200 संभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी बी.आर. धोजक ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। सहायक नोडल अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया | प्रशिक्षण में एसएलएमटी रोहित कुमार , डीएलएमटी बलदेव सिंह, मुकेश सिंह आदि ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के कार्मिक हंसराज बाजडोलिया ,विक्रांत सोनी, सौरभ शर्मा, कुमार गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।