अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी
सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय कटराथल सीकर में दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण में 12 कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर रणजीत सिंह ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मुकेश कुमार शर्मा व्याख्याता राउमावि सिहोट बडी, हरिराम जाट वरिष्ठ अध्यापक राउमावि दंतुजला, ओमप्रकाश मील अध्यापक राउमावि बीदासर, श्रवण कुमार जाट अध्यापक राउमावि अगलोई, शिशुपाल राम स्वामी शारीरिक शिक्षक राउमावि थोइ खण्डेला, नीतू वरिष्ठ अध्यापक एमजीजीएस वार्ड नम्बर 10 लक्ष्मणगढ़, सुखवीर सिंह अध्यापक राउमावि चैनपुरा, संजीव कुमार राप्रावि कंजरियावाली गोविंदपुरा नीमकाथाना,सुनीता जाट अध्यापक राउप्रावि भागू मील का बास, सुण्डा राम अध्यापक राउमावि चोखावास, रामावतार सफाई कर्मचारी नगर पालिका खण्डेला, मुन्ना लाल सफाई कर्मचारी नगर परिषद सीकर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।