265 संस्थानों पर 5141 को दिलाई शपथ, रैली और रंगोली से खींचा ध्यान
झुंझुनूं, जिले के चिकित्सा संस्थानों में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां का आयोजित कर हजारों लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और जागरूक किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार 9 अप्रेल को सभी संस्थानों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले में 265 संस्थानों पर 5141 लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। डॉ गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं लेने पहुंची गर्भवती महिलाओं को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थानों पर रंगोली बनाकर जागरूकता संदेश दिया गया। इस अवसर पर आए हुऐ आमजन और स्टॉफ को मतदान जागरूकता एप डाउनलोड करवारकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी करवाई। मतदान के महत्व से जुड़ी जानकारी शेयर की गई। डॉ गुर्जर ने बताया जिले में आयोजित मतदान जागरूकता गतिविधियों से मतदान का प्रतिशत निश्चित ही बड़ेगा। आगे भी विभाग द्वारा ज़िला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन स्वीप कार्यक्रम की गतिविधि आयोजित होती रहेंगी।