नगर परिषद की पहल : सफाई, सीवरेज, स्ट्रीट लाइन आदि शिकायतों के लिए जारी किया वॉट्सएप नंबर, 24 घंटे में होगा शिकायत का निस्तारण
चूरू, जिला मुख्यालय पर साफ-सफाई व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से बुधवार से नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब सवेरे जल्दी होने वाली सफाई के बाद दुकानों से ऑटो टिपर के जरिए कचरा संग्रहण किया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को परिषद् के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, कार्यवाहक सहायक सफाई निरीक्षक एवं हल्का जमादारों के साथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। सफाई व्यवस्था की समीक्षा व समय-समय पर किए गए निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शहर के मुख्य मुख्य मार्गो पर प्रतिदिन 5.30 बजे से 9.00 बजे तक सफाई करवाने के पश्चात प्रतिष्ठानों/दुकानदारों द्वारा आम रास्ते पर कचरा डाला जा रहा है जिससे शहर के सौन्दर्यकरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु नियमित सफाई के पश्चात प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मुख्य मार्ग नगरपरिषद् चूरू से पंखा सर्किल तक ऑटो टीपर एचआर 69 ई 8101, लाल घंटाघर से कलेक्ट्रेट सर्किल तक ऑटो टीपर एचआर 69 ई 3287, लाल घंटाघर से सफेद घंटाघर होते हुए सुभाष चौक तक ऑटो टीपर वाहन नम्बर एचआर 69 ई 7991, द्वारा प्रतिष्ठानों/दुकानों से कचरा संग्रहण किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कचरा संग्रहण वाहन नहीं पहुंचने पर वॉटसअप नम्बर 9462331260 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
आयुक्त अभिलाषा सिंह ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान के मालिक, प्रबन्धकों से अपील की जाती है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान में उत्पन्न कचरे को कचरा पात्र में संग्रहित कर रूट अनुसार निर्धारित ऑटो टीपर, वाहन में खाली करवायेंगे। भविष्य में किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान के कार्मिक, श्रमिक द्वारा सार्वजनिक स्थल, आम रास्ते पर कचरा डालते हुए पाये जाने पर संबंधित से नियमानुसार जुर्माना राशि वसूली की जायेगी।
आयुक्त अभिलाषा सिंह ने हाल ही में सुजानगढ़ में हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए कार्यवाहक सफाई निरीक्षक व ठेकेदार को पाबन्द करते हुए कहा कि कार्यादेश के अनुसार सीवरेज/ड्रेनेज चैम्बर की सफाई मशीन से ही करवाई जाए, कहीं भी मैन्यूअल सफाई नहीं करवाई जाए।
शिकायत हेतु जारी किया गया वॉटसअप नम्बर
नगरपरिषद् चूरू द्वारा एक ओर अभिनव पहल करते हुए परिषद् द्वारा स्ट्रीट लाईट, सीवरेज, सफाई कार्य, घर-घर कचरा संग्रहण इत्यादि कार्यों से संबंधित शिकायत हेतु वॉटसअप नम्बर 9462331260 जारी किया गया है। परिषद् द्वारा जारी इस वॉटसअप नम्बर पर एक कार्मिक की डयूटी लगाई है। यह कार्मिक वॉट्सएप नम्बर पर आने वाली शिकायत को संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को स्थानान्तरण करेंगे। संबंधित अधिकारी शिकायत प्राप्त होने के 24 घंटे में शिकायत का निस्तारण करवा कर रिपोर्ट करेंगे।