शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान में लिए 10 नमूने
सीकर, जीण माता मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को शुद्ध एवं स्वस्थ्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए शुद्ध आहार मिलावट अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में गठित जांच टीमों ने बुधवार को जीणमाता मेले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल बाजिया, महमूद अली, नन्दराम मीणा के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जय जीण हरियाणवी भोजनालय से घी की नमूना लिया गया और 10 किलोग्राम घी को मौके पर ही नष्ट करवाया गया, जीणमाता मिष्ठान भंडार से सरसों का तेल, जय अम्बे मिष्ठान भण्डार से मावा पेड़ा, एम.डी मिष्ठान भंडार से घी, राहुल मिष्ठान भंडार से मावा पेडा, जय अम्बे मिष्ठान भण्डार मन्दिर परिसर से मावा पेडा का नमूना लिया गया, जिन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया गया है, साथ ही एमएफटीएल के द्वारा 10 नमूनों की मौके पर ही जांच की गई।
उन्होंने बताया कि दर्जनों प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, शुद्ध स्वस्थ खाद्य प्रदार्थ उपलब्ध करवाने, सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी मेले में लगातार नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी।