सीकर, सीकर जिले ने अनूठा नवाचार करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर कमर उल जमान चौधरी ने गुरुवार को ईदगाह मस्जिद पर आयोजित ईद की नमाज के बाद सभी को मतदान दिवस का निमंत्रण पत्र और गुलाब का फूल भेंट किया। इसके साथ ही उपस्थित जन समुदाय को मतदान की शपथ दिलाकर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक शाहीन , एडीएम सीकर शहर हेमराज परिडवाल,एसडीएम जय कौशिक भी उपस्थित रहे।
एसडीएम जय कौशिक ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ईद के मौके पर मस्जिद के आसपास सभी स्थलों पर निर्वाचन विभाग के बैनर और सेल्फी स्टैंड लगाए गए । सेल्फी स्टैंड का लोगों में बहुत क्रेज रहा। स्वीप टीम सीकर के राजकमल जाखड़ ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक दिवस सतरंगी सप्ताह में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें विशेष अवसरों चेटीचंड,ईद, गणगौर, रामनवमी पर जन समुदाय को मतदान के प्रति अनेक नवाचार कर उनको जागरूक किया जा रहा है l मतदान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने के लिए नवयुवक नमाज अदा करने के बाद जिला कलेक्टर को ईद की मुबारकबाद देने के लिए काफी उत्साही रहे ।जिला कलेक्टर ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर युवाओं में सीकर के आला अफसर जिला कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने और मुबारकबाद देने का उत्साह नजर आयाl इस अवसर पर स्वीप की पूरी टीम उपस्थित रही।