सीकर, जिले में 19 अप्रेल को मतदान दिवस है, मतदान प्रक्रिया को खास बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी और स्वीप टीम द्वारा नवाचारों और विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि इस बार जिले में 64 मतदान केंद्रों की कमान शत-प्रतिशत महिला कार्मिकों को सौंपी गई हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8—8 महिला शक्ति बूथ (पिंक बूथ) बनाए गए है। इन केंद्रों की व्यवस्था महिला कार्मिकों के हाथों में रहेंगी। महिलाओं के लिए फीडिंग रूम होगा।
जिले में अंडर 40 आयु वर्ग के युवा भी 64 केंद्रों पर मतदान कराएंगे। यहां पीले रंग के अनुसार व्यवस्थाएं होंगी। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक दिव्यांग मित्र बूथ बनाया गया है। इनमें मतदान दल कार्मिक दिव्यांगजन ही होंगे। यहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए दिव्यांग मित्र एवं व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल रहेगी।