सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ बीएसएफ, होम गार्ड व एसपीआरएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी व थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में मंगलवार को निकाले गए फ्लैग मार्च पुलिस थाने से रवाना हुआ। जो रोडवेज बस स्टैंड, राजवाला कुआं, गांधी चौक, घंटाघर, मूणती कुई, ताल मैदान, शिव मार्केट होते हुए वापस पुलिस थाने पहुंचा। फ्लैग मार्च दौरान मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार की बहस नहीं करें तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। गौरतलब है कि आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की मतदान होंगे । डीएसपी माहेश्वरी ने बताया कि आमजन में विश्वास अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। यह उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सौहार्द बिगाडऩे की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने करने वाले के खिलाफ विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर फ्लैग मार्च निकालकर निर्भय, निष्पक्ष और बिना प्रलोभन के आमजन को मतदान करने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मतदाता अपने बूथ पर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करें, ताकि स्वीप के तहत 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जवान उपस्थित थे।