परिजनों को मिलेगी 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में मतदान दलों की रवानगी के दौरान हुई कार्मिक की मौत को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी और प्राथमिक उपचार के दौरान कर्मचारी ताराचंद बेलदार एक दफा होश में आकर बैठ भी गया था, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस प्रकरण में कार्मिक के स्वास्थ्य को लेकर भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। घटना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मृतक के निवास पर पहुंचकर शोक जताया। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने भी घटना को लेकर अपनी संवेदना प्रकट की है।