झुंझुनू, मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सुशील कुलहरी 19 अप्रैल को सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गाँव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ (हाफ मैराथन) लगाकर मतदान करेंगे। उनके साथ उनके पुत्र यूबी साइकिल चलाकर जाएँगे। कुलहरी संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव, आयोजना विभाग के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं। वह देश में विभिन्न मैराथन इवेंट्स में भाग ले चुके हैं और अभी तक 9 फुल मैराथन (42.2 किमी) और कुल 38 हाफ मैराथन (21.1 किमी) की दौड़ें पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने मई 2019 के लोकसभा चुनाव और नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अपने परिवार एवं मित्रों के साथ मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ लगाकर मतदान किया था और मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया था।