झुंझुनू, आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव आईआरएस सुशील कुलहरी ने आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गाँव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर मतदान किया और मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। उनके पुत्र यूबी ने साइकल पर उनका साथ दिया। इस दौड़ को प्रातः पौने छह बजे अपर जिला कलेक्टर राम रतन सौंकरिया ने झुंझुनू कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नवलगढ़ सहायक कलेक्टर हवाई सिंह यादव, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी श्रीचंद माहिच, व्याख्याता सुनील रूलानिया और बड़ी संख्या में स्काउट के बच्चे उपस्थित थे। कुलहरी ने यह दौड़ क़रीब सवा दो घंटे में पूरी करके अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान केन्द्र पर उनका स्वागत बिसाऊ नायब तहसीलदार रामनिवास मीणा, बीएलओ संजीव कुलहरी और ग्रामवासियों ने किया। कुलहरी की यह तीसरी मतदान केंद्र दौड़ 39वीं हाफ़ मैराथन (21.1 किमी) दौड़ थी। उन्होंने पाँच वर्ष पहले लोकसभा चुनाव और गत विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही दौड़ लगाकर मतदाताओं को मतदान एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया था।