खिलाडियों को अनुकूल माहौल एवं प्रशिक्षण दिलाने के लिए उठाए जाएंगे कदम
झुंझुनूं, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के प्रेजीडेंट और एशियन क्वान की डो फेडरेशन के नवनियुक्त प्रेजीडेंट बनाए गए डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा है कि देश में खिलाडियों को बेहतर माहौल व प्रशिक्षण व्यवस्था देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल से श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो (महिला व पुरूष वर्ग) चैंपियनशिप का आयोजन करेगी, जबकि एशियाई फेडरेशन नवंबर में थाईलैंड में पहली बार एशियन क्वान की डो चैंपियनशिप का आयोजन करवाएगी।
मंगलवार को इंटरनेशनल क्वान की डो फेडरेशन द्वारा एशियन क्वान की डो फेडरेशन का पांच वर्ष के लिए प्रेजीडेंट नियुक्त किए जाने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल का यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला द्वारा शुभकामनाएं दी गई, वहीं कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला, परामर्श समिति सदस्या डाॅ मधु गुप्ता समेत शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाॅफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
उन्हांेने कहा कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) व तफिशा से संबद्ध क्वान की डो खेल मार्शल आर्ट श्रेणी का खेल है, जिसकी शुरूआत वियतनाम से हुई थी। उन्होंने कहा कि एशिया महाद्वीय में क्वान की डो खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा, ताकि खिलाडियों और प्रशिक्षकों को खेल की तकनीक में निपुण बनाया जा सके। यही नहीं, जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अधिक से अधिक अवसर मिल सके। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो (महिला व पुरूष वर्ग) चैंपियनशिप की मेजबानी की जाएगी, जिसमें देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटीज के सैंकडों खिलाडी शामिल होंगे। इसी प्रकार एशिया क्वान की डो फेडरेशन द्वारा नवंबर में थाईलैंड में एशिया क्वान की डो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव डाॅ अरूण कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं गैर शिक्षक स्टाॅफ उपस्थित रहा।