सीकर, [बाबूलाल सैनी ] अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत ने कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत, सहयोग की भावना एवं टीम में समर्पण के भाव को होना जरूरी होता है। इस तरह के समावेश के दम पर ऊंचाईयों को छुआ जा सकता है।
रेलवे स्टेशन के पास सीकर स्थित निजी होटल में रविवार को कंपनी के जयपुर अधिकृत विक्रेता विशोक शर्मा की अध्यक्षता में सीकर शहर के तानसेन विक्रेता व्यापारियों की आयोजित बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए आरटिया प्रदेश अध्यक्ष भूत ने कहा कि इस तरह के मनोभाव के कारण ही तानसेन ने मार्केट में अपना वर्चस्व कायम किया है तथा ऊंचाई को छुआ है। इस अवसर पर लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया। स्वागत भाषण व कार्यक्रम की रूपरेखा तानसेन डिलर अमित चिराणिया ने प्रस्तुत किया किया जबकि दिनेश बियानी ने आभार जताया। संचालन महेंद्र तोदी ने किया। इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि विशोक शर्मा, चिराग शर्मा, प्रहलाद अग्रवाल मंचस्थ अतिथि थे। प्रारम्भ में तानसेन की ओर से रामलखन गुप्ता, मोहित अग्रवाल, विक्रम आदि ने मंचस्थ अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कंपनी की ओर से 40 कूपन ड्रा निकालें गये। जिनमें पहला पुरस्कार रेफ्रिजरेटर पिपराली रोड़ स्थित फ़ौजी जनरल स्टोर को मिला,दूसरा पुरस्कार अभिषेक जैन को एलईडी टीवी निकला जबकि तीसरे पुरस्कार के विजेता महेंद्र कुमार सुनील कुमार रहे जिन्हें ड्रा में ज्यूसर मिक्सर निकला अन्य पुरस्कार में पांच सेंडविच मैकर,दस हैंड ब्लैन्डर तथा बीस स्टील बोतल ड्रा में दुकानदारों को पुरस्कार स्वरूप मिले ।