कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकाला
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पड़िहारा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म व मौत के मामले को लेकर शुक्रवार शाम को युवाओं ने कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। मातृ शक्ति के नेतृत्व में रामचंद्र पार्क से शुरू हुआ मौन जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए लिंक रोड स्थित एसडीएम आवास पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। शाम सात बजे से ही लोग रामंचद्र पार्क के पास जुटने शुरू हुए तथा हाथों में कैंडल व मोबाइल टॉर्च जलाकर जुलूस में विरोध जताया।जुलूस करीब डेढ़ किमी का सफर तय कर एसडीएम आवास पर पहुंचा। ज्ञापन में बताया कि पड़िहारा में हुई नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना समाज को शर्मसार करने वाली है। इस प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर कमल शर्मा, लालचंद रांकावत, भरत जोशी, मधुसूदन स्वामी, भारती मुदगल, मंजू सारस्वत, सरिता पड़िहार, आशा गौड़, पूनम सैन, संजू बाला, गिरधारी इंदौरिया सहित अन्य उपस्थित थे।