राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ झुंझुनू के तत्वाधान में आयोजित
झुंझुनू, ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण (समर कैंप) का उद्घाटन ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीसी स्काउट चिरंजी लाल सैनी ,प्रधानाचार्य किरण सैनी, समन्वयक बद्री विशालऔर सचिव बंशीलाल विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी व प्रधानाचार्य किरण सैनी समन्वयक बद्री विशाल जांगिड़ ने सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर शुभारंभ किया। एडीसी चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि कैंप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कला कौशल सीखने और रचनात्मक कार्यों दक्षता हासिल होगी, इसमें प्रशिक्षण के विषय सिलाई, बैंड, संगीत, हारमोनियम, तबला, ढोलक, गिटार, कुकिंग ,कंप्यूटर, स्केटिंग, मेहंदी, आत्मरक्षा, मार्शल आर्ट ,कंप्यूटर, क्राफ्ट एण्ड आर्ट मे दक्षता हासिल करने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
यह अभिरुचि शिविर 17 मई से 15 जून तक चलेगा इसमें प्रवेश चालू है आवेदन शीघ्र ही करें ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से भी कर सकते हैं अन्य विद्यालय के छात्र छात्राएं भी भाग ले सकते हैं मंच संचालन आनंदीलाल ने किया। एडीसी सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस शिविर के माध्यम से ग्रीष्म अवकाश का सही सदुपयोग होगा और विभिन्न कला कौशलों से हासिल दक्षता दैनिक जीवन में उपयोगी साबित होगी। संचालक दल में पार्वती टेलर ,रामस्वरूप सैनी, मुकेश कुमार, सरोज भास्कर ,संजू सैनी, सरस्वती, नितिशा, प्रीति वीरेंद्र सिंह, नरेश कुमार सैनी, प्रवीण सैनी, राकेश सैनी,शुभा, जयप्रकाश,दीपशिखा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्थानीय संघ सचिव ने अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।