झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

डिफेंस पब्लिक सी. सै. स्कूल में 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम रहे शानदार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी

झुंझुनू, डिफेंस पब्लिक सी. सै. स्कूल, झुंझुनू 12 वीं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप्स ऑफ स्कूल में खुशी का माहोल रहा। संस्थान के निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में दीक्षा चौधरी ने 98.40 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान पर रही, कला वर्ग में महिमा शर्मा 98 प्रतिशत के साथ टॉप किया, साथ ही कॉमर्स में हर्षिता ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

विज्ञान वर्ग में 24, कला वर्ग में 10 व वाणिज्य वर्ग में 2 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ जी. एल कालेर ने उत्कर्ष परीक्षा परिणाम रहने पर सभी विद्यार्थियों व सगी शिक्षकगणों को बधाई दी। इस अवसर पर अन्होनें कहा की भविष्य में भी इससे बेहतर परीक्षा परिणाम जारी रहेंगें। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र कुमार सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूंड, रामसिंह रोहिला, रूपेश जोशी, विकास दहिया, जयंत कुमार, अनिल सैनी, राकेश जांगीड, नरोत्तम सैनी, खालिद हुसैन, आशीष परीक, विकास शर्मा, निरज शर्मा, मनोज शर्मा आदि विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button