12 वीं विज्ञान वर्ग में दीक्षा 98.40, कला वर्ग में महिमा 98 व वाणिज्य वर्ग में हर्षिता 93 प्रतिशत के साथ किया टॉप
झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की डिफेंस पब्लिक स्कूल का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम पर शानदार जश्न मनाया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी परिणाम शत प्रतिशत रहा। आज स्कूल में सम्मान समारोह रखा गया जिसमें सभी वर्ग के टॉपर्स व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे जिनका प्रिंस स्कूल की चेयरपर्सन सावित्री कालेर ने स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वोच्च अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों का माला पहनाकर सम्मान किया। संस्था चेयरमैन डॉ॰जी॰एल” कालेर ने बताया कि विज्ञान वर्ग में दीक्षा चौधरी 98.40 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान पर रही, कला वर्ग में महिमा शर्मा 98 प्रतिशत के साथ टॉप किया, साथ ही कॉमर्स में हर्षिता ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 36 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में दिव्या ने 98.20, रिया ने 97.80, जिया ने 97.60, आयुषी कालेर ने 96.60, प्रिया भामू ने 95.60, रचिता ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, कला वर्ग में, फराहा ने 96.60, पूर्वी ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ बच्चों की इस उपलब्धि पर उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी। इस विशेष उपलब्धि पर प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के समस्त संस्थान, स्टाफ़, विद्यार्थी एवं शुभचिंतक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिन्सिपल् महेन्द्र सैनी, डिफेंस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राम सिंह रोहिला, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड, तथा सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।