चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर की एक निजी स्कूल में तीसरी क्लास के स्टूडेंट के साथ टीचर द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। टीचर की पिटाई से सात वर्षीय स्टूडेंट घायल हो गया। उसने घर आकर घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिवार के लोगों ने स्टूडेंट को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के पीडियाट्रीक वार्ड में भर्ती करवाया है, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।परिजन रविवार सुबह स्टूडेंट को इलाज करवाने के लिए बीकानेर ले गए। इसके चलते डीबी अस्पताल से बच्चे को डिस्चार्ज किया गया है। इस संबंध में सात वर्षीय सचिन पूनिया की मां की ओर से कोतवाली थाने में स्कूल टीचर के खिलाफ परिवाद भी दिया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। परिवाद में पूनिया कॉलोनी निवासी मंजू पत्नी राकेश पूनिया ने बताया कि उसका सात वर्षीय बेटा सचिन पूनिया मनसा पब्लिक स्कूल की तीसरी क्लास में पढ़ता है। पिछले दिनों किसी कारण से बेटा स्कूल नहीं गया था।इसके चलते 21 अक्टूबर को स्कूल के अकबर नाम के टीचर ने उसकी स्कूल नहीं आने पर पिटाई कर दी, जिससे सचिन की तबीयत बिगड़ गई।
उसको बुखार आ गया और गाल पर सूजन भी आ गया। सचिन ने पिटाई की बात घर आकर अपनी नानी को बताई । इस पर परिवार के लोगों ने स्कूल में जाकर टीचर को इस बात का उलाहना भी दिया। परिवार के लोगों ने तीन-चार दिन पहले सचिन को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां वह पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती भी रहा है। इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. खुर्शीदा बानो ने बताया कि सात वर्षीय सचिन का ईएनटी रेफरेंस करवाया था।ईएनटी विशेषज्ञों ने बच्चे को कोई विशेष चोट नहीं बताई है। अस्पताल में सचिन को डेंगू और बुखार की शिकायत के लिए भर्ती किया था। रविवार सुबह परिजनों ने बच्चे को दूसरी जगह दिखाने की इच्छा जाहिर कर अस्पताल से डिस्चार्ज करवा लिया था। परिजनों के अनुसार टीचर के द्वारा पिटाई से सचिन के कान के पास वहां के पास सूजन आ गया है, जिससे उसे काफी दर्द होता है।