चूरू, चूरू जिला मुख्यालय पर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर चूरू को ज्ञापन सौपा। चूरू में अतिवृष्टि के कारण 1 अगस्त 2024 को चूरू शहर के निचले वार्ड संख्या 55, 56, 57, 58, 8 सहित अन्य वार्डों में काफी मकान एवं हवेलियां क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और अधिकांश मकान में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है जो कि वर्तमान समय में रहने की स्थिति में नहीं है इस प्राकृतिक आपदा से इन वार्डो में निवास करने वाले लोगों को काफी आर्थिक क्षति हुई है ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर चूरू से यह मांग की गई की क्षति का जिला प्रशासन चूरू स्तर पर मौका मुआयना करवाकर पीड़ितों को प्रशासन स्तर पर सहायता प्रदान करने की मांग की गई ।
ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन चूरू को चेतावनी भी दी गई कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मकानों का मौका मुआयना नहीं करवाकर पीड़ितों को अगर सहायता राशि नहीं प्रदान की जाती है तो सभी पीड़ितों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट चूरू के आगे अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना एवं प्रदर्शन किया किया जाएगा जिसकी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन चूरू की होगी ।
इस अवसर पर ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एडवोकेट सद्दाम हुसैन, एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला, अजीज खान दिलावरखानी, सोयल खान डीके, रामेश्वर प्रसाद नायक, वसीम चौहान, तनवीर खान, जावेद खान, अल्ताफ रंगरेज, अमित कुमार, सुलेमान मणीयार, अजीज गौरी, उस्मान गनी, मुबारिक भाटी, युनुस ताली, जावेद सिसोदिया, साहिल सिसोदिया, मुस्तफा, महेश, अकरम रंगरेज, सत्तार, इम्तियाज, इमरान, चन्द्रभान, रसीद, इब्राहीम, साजिद, मोहम्मद सलिम, मुकेश, चांद रंगरेज, बंजरग, नदीम, गुलाम नबी, इलियास, मारूफ, शकील, शोयल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।