प्रदेश से 12 जनों की एक टीम का चयन हुआ है
सीकर, [प्रदीप सैनी ] राष्ट्रीय एकता शिविर के पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जम्मू कश्मीर के लिए युवाओं का एक दल शुक्रवार को रवाना हुआ।
विवेकानंद नवयुवक मण्डल हर्ष के सदस्य सुनील सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता शिविर जो जम्मू कश्मीर में होने जा रहा हैं। उस कार्यक्रम के लिए प्रदेश से 12 जनों की एक टीम का चयन हुआ है जिसमें विवेकानंद नवयुवक मंडल टीम से राष्ट्रीय एकता शिविर प्रदेश का नेतृत्व करेंगे और राजस्थान की वेशभूषा कल्चर आदि का प्रदर्शन करेंगे। अलग-अलग प्रांतों से आये हुए सदस्य उनसे वहां के कल्चर के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम पांच दिवसीय 25 जून से 30 जून तक रहेगा। कार्यक्रम में सुनील सैनी हर्ष, महेश, हीरालाल, फूलचंद हलवाई, मुकेश, प्रताप सिंह, विनोद, विजय, महेंद्र, दिनेश, सुभाष आदि 12 सदस्य भाग लेंगे।
देश के विभिन्न राज्यों से 300 युवा भाग लेंगे
राजस्थान से पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु एंटरटेनमेंट कल्चर टीम का चयन हुआ जो जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आयोजित की गई। बता दे कि 25 से 30 जून तक नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेंगे और युवा मंडल की अन्य गतिविधि जैसे रक्तदान शिविर, वाटर कंजर्वेशन, श्रमदान कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों पर टीम विस्तृत चर्चा करेगी।
इस कैंप में पूरे देश से 300 युवाओं का चयन हुआ है जिसमें वह एंटरनेटमेंट कल्चर टीम के सदस्य आदि सभी साथियों को बधाई देते हुए विवेकानंद नवयुवक मंडल टीम के सदस्य शंकर सैनी, मुकेश सैनी, राधेश्याम मास्टर, प्रमोद सैनी, नेमीचंद सैनी, पूर्व सरपंच घीसालाल सैनी हर्ष, व्याख्याता भगवानाराम सैनी, राधेश्याम मास्टर, सुनील फौजी, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल सैनी, फल सब्जी मंडी उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी, फुले ब्रिगेड जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सैनी, नटखट ग्रुप के चेयरमैन विनोद सैनी, रमेश सैनी, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, पुष्कर सिंगोदिया आदि ने युवा टीम को बधाई दी और प्रदेश का नाम रोशन करके आने की शुभकामनाएं पूरी टीम को दी।