चुरूताजा खबर

बेतरतीब ढ़ंग से चल रहे सिवरेज कार्य को लेकर हुई बैठक

मानसून सत्र में बंद रखा जाएगा क्षेत्र में सिवरेज का कार्य

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] शहर में चल रहे सिवरेज कार्य को लेकर नगरपालिका भवन में आरयूआईडीपी, एलएंडटी एवं नगरपालिका प्रशासन के बीच बैठक हुई। बैठक में लगभग 20 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा आम सहमति बनने के बाद बैठक समाप्त हुई। शहर में पिछले दो वर्षों से सिवरेज का कार्य चल रहा है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य मानसून सत्र के बाद शुरू करने पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत व ईओ डॉ सहदेव चारण ने बताया कि बैठक में अब तक किए गए कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों का निर्माण 30 अप्रैल तक पूर्ण करने, आगामी खुदाई का कार्य मानसून सत्र के पश्चात शुरू करने, शहर मंए ब्लॉक की सड़कों की जगह सीसी सड़क बनाने, चैंबर व्यवस्थित करने सहित 20 बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता केके अग्रवाल, एक्सईएन दीपक सुथार, पीके झा, एलएंडटी से बृजेश चतुर्वेदी, बाबूलाल सुथार, एईएन जयप्रकाश पालीवाल, जेएईएन सुनील मंडार, सफाई निरीक्षक भंवरलाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button