अपराधताजा खबरसीकर

व्यापारी को धमकी देकर 3 लाख रुपयों की मांग करने वाला एक नाबालिग किशोर निरुद्ध

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड के नेतृत्व में श्रीराम हैड कांस्टेबल, ताराचंद कांस्टेबल की टीम द्वारा मु.न. 161/22 धारा 504, 506, 386 भादस में कस्बा अजीतगढ़ के व्यापारी को धमकी देकर 03 लाख रूपयों की मांग करने वाले एक नाबालिग विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है। अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया 01-06-22 को प्रार्थी नितिष गुप्ता पुत्र रामजीलाल गुप्ता निवासी वार्ड नं. 3 अजीतगढ़ जिला सीकर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात मुलजिम द्वारा प्रार्थी से 03 लाख रूपयो की मांग तथा गाली गलौच की। 03 लाख रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी।आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 161/22 धारा 504, 506, 386 भादस में दर्ज कर अनुसंधान करते हुए घटना के बाद गांव में पूछताछ व गोपनीय जानकारी से सामने आया की किशोर को व्यापारी के पास रुपये होने की जानकारी थी। जिस पर किशोर ने व्यापारी को धमकी देकर 03 लाख रूपयों की मांग की। इस पर किशोर को थाना हाजा की टीम द्वारा दस्तयाब किया गया। अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Back to top button