झुंझुनूताजा खबर

राजकीय स्कूल जाखोद में होशियार सिंह आर्य के 75वें जन्मदिन पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सूरजगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोद में समाजसेवी होशियार सिंह आर्य के 75वें जन्मदिन पर पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगानगर से पधारे सरदार बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, लीलाधर यादव, जाट महासभा के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, आचार्य प्रवीण दादरी आदि रहे। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पायल के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ द्वारा केक काटकर होशियार सिंह आर्य का जन्मदिन पर सम्मान किया गया। पतंजलि योग समिति और आदर्श समाज समिति इंडिया व कार्यक्रम में पधारे अतिथियों और ग्रामीणों के द्वारा होशियार सिंह आर्य को पुष्पमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। अपने जन्मदिन के मौके पर होशियार सिंह आर्य ने विद्यालय को पांच बेंच भेंट की और कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा लिखी पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश और मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह व अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया के नेतृत्व में आकाश योग केंद्र बलौदा के योगा खिलाड़ियों ने योग कला का शानदार प्रदर्शन किया। दादरी गुरुकुल के बच्चों ने मलखंब का प्रदर्शन किया। दादरी से पधारी मलखंब टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व इक्कीस सौ रूपए भेंटकर सम्मानित किया गया। योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया को इक्कीस सौ रूपये व सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता महिपाल खरड़िया ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, योगा खिलाड़ियों व बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए स्वयं रचित एक रागनी प्रस्तुत की। इस मौके पर वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजकरण भड़िया, पुरुषोत्तम कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि सुनील बिजारणिया, प्रताप महपालवास, विजेंद्र शास्त्री अगवाना, नेशनल मलखंब खिलाड़ी सोमवीर चाहर, दरिया सिंह मेच्यू, शीशराम डांगी, एडवोकेट रामकुमार झांझड़िया, घड़सीराम भाटिया, बृजलाल चाहर, राजू प्रधान, राजपाल शेखावत, शेर सिंह शेखावत, रोहतास खरड़िया, मांगेराम खरड़िया, अनिल बिजारणिया, विजेंद्र कोच, खुशी वर्मा, विशाल बेरला, कनिका, टीना, मोहित, हिमांशु, मौसम, वर्षा आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महिपाल खरड़िया ने किया।

Related Articles

Back to top button