मुख्य बाजार में स्थित सांवरिया सेठ धाम में वार्षिकोत्सव पर होगा धार्मिक आयोजन
उदयपुरवाटी, कस्बे के मुख्य बाजार एसबीआई बैंक के सामने स्थित सेठ सांवरिया मंदिर के वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर महंत मनीष महाराज ने बताया कि श्री सांवरिया सेठ मंदिर का वार्षिकोत्सव श्री श्याम सेवा जागृति संस्थान के सौजन्य से किया जा रहा है। जिसमें 10 दिसंबर 2024 मंगलवार को सांय 7: 00 बजे से स्थानीय भजन गायक कलाकरों द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा। 11 दिसंबर, 2024 बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। 12 दिसंबर, 2024 गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक हवन कार्यक्रम होगा। दोपहर 12:00 भगवान को प्रसादी का भोग लगाने के बाद भंडारे में प्रसादी का वितरण किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु श्री सेठ सांवरिया मंदिर में बाबा के दर्शन कर भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे।