जाखल में नवनिर्मित गौशाला के लिए जुटाएं अब तक करीबन 60 लाख
नवलगढ़, [ओमप्रकाश सोनी ] उपखंड क्षेत्र का जाखल गांव इन दिनों भामाशाहों के योगदान के लिए खास चर्चा में है, यहां के भामाशाह गांव में नवनिर्मित गौशाला के लिए खुले दिल से आगे आकर तन मन धन से सहयोग कर रहे है। जाखल की बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला में गायों के प्रवेश को लेकर ग्रामीणों की रविवार को गौशाला परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण व किसान उपस्थित थे। समारोह के मुख्य अतिथि मुंबई प्रवासी भामाशाह श्याम सुन्दर सौंथलिया थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएफएस हेतराम मूंड, पूर्व रेलवे अधिकारी शिवचंद मीणा, सूबेदार महेंद्र सिंह शेखावत, सचिव रतन सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सेठ रामकिशन केडिया, घासीलाल सोनी, शंकर लाल सोनी, व्यवसायी हीरानंद मूंड, सेठ बाबूलाल गोयल, नागरमल तेतरवाल, भोड़की गौशाला अध्यक्ष शिवराम सिंह गोदारा थे, तथा अध्यक्षता गौशाला समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मूंड ने की। अतिथियों का सम्मान व्यवसायी एवं असम प्रवासी रामजीलाल मूंड, सरपंच मनोज मूंड, डॉ. श्रवण सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह सीमेंट वाले, नत्थूराम खेदड़, राजकुमार सोनी आदि ने किया।
दिल खोलकर दिया भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग
गौशाला परिसर में आयोजित समारोह में सैकड़ों भामाशाहों ने दिल खोल कर जाखल गांव में बन रही बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की है। जिसमें शिवराम मूंड, नत्थूराम खेदड़, रामकिशन केडिया ने ’50 × 30′ का टीन शेड बनवाने, पांच लाख रूपये हेतराम मूंड, एक लाख ग्यारह हजार रूपये महेंद्र सिंह शेखावत, एक लाख रूपये नागरमल तेतरवाल, एक लाख रुपए डॉ प्रहलाद सिंह, एक लाख रुपए राकेश मूंड, शिवचंद मीणा ने एक लाख की गायों के नाम एफडी, इक्यावन हजार रूपये दान सिंह मूंड, इक्यावन हजार रूपये रामकरण खाखिल, इक्कीस हजार रूपये मोहनलाल मूंड, अमीलाल मीणा ने इक्कीस हजार रूपये तक का JCB कार्य प्रति वर्ष, इक्कीस हजार रूपये जगदीश पोस्टमास्टर, इक्कीस हजार रुपए अरुण शर्मा, ग्यारह हजार रुपए प्रेम सिंह दिलीप सिंह, ग्यारह हजार रूपये डॉ. गिरवर सिंह, ग्यारह हजार रूपये विजेंद्र मूंड, ग्यारह हजार रूपये मोटाराम मूंड, ग्यारह हजार रूपये प्रहलाद सिंह शेखावत, ग्यारह हजार रूपये मदन सिंह, ग्यारह हजार रुपए मुकंदाराम डूडी, इक्यावन सौ रुपए सुरेंद्र सिंह, इक्यावन सौ रुपए बनवारी मूंड, इक्कीस सौ रुपए मनीराम मूंड, इक्कीस सौ रूपये रामवतार सैनी सहित अनेक दानदाताओं ने तन मन धन से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
अब तक जुड़े सैकड़ों भामाशाह, करीबन 60 लाख रुपए पहुंचा आंकड़ा
जाखल गांव ने नवनिर्मित गौशाला में सैकड़ों भामाशाह जुड़ चुके है, गौशाला के लिए पूर्व की घोषणाओं को शामिल करने पर ये आंकड़ा 60 लाख पार हो चुका है। जिस तरह का सेवाभाव गौमाता के लिए ग्रामीण दिखा रहे है, उससे तय है कि 14 जनवरी मकर सक्रांति तक ये आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर जाएगा। जो यहां के भामाशाह गौ नाम से जुड़ कर इस नवनिर्मित गौशाला में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। बताया जाता है कि जाखल गांव में बनने वाली ये गौशाला जिले की ही नही अपितु प्रदेश स्तर की एकमात्र ऐसी गौशाला होगी, जहां गौशाला को देखेने आसपास के लोग ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी आयेंगे।
करीबन 150 बीघा में होगा गौशाला का भव्य निर्माण
नवनिर्मित बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला का नजारा विशालकाय नजर आए। इसके लिए भामाशाहों व ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग के साथ साथ गौशाला निर्माण के लिए भूमि दान देने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। रविवार को हुए समारोह में तीन सगे भाई रामजीलाल, शिवराम व प्रताप सिंह मूंड ने मिलकर 20 बीघा ज़मीन गौशाला को भेंट की है। इसके अलावा भी भूदान व आर्थिक सहयोग का सिलसिला निरंतर जारी है।
प्रतिदिन सैकड़ों गौभक्त व भूतपूर्व सैनिक करते है, श्रमदान
गौशाला निर्माण के लिए सैकड़ों ग्रामीण व गौभक्त प्रतिदिन श्रमदान करने के सुबह से शाम तक गौशाला परिसर में एकजुट होकर कार्य को तेजी से करने में जुटे रहते है। श्रमदान करना इनकी दिनचर्या का अब नियमित हिस्सा बन गया है। डॉ. सुनील मूंड, राजू भांजा, जगदीश सिंह शेखावत पूर्व व्याख्याता, ओमप्रकाश खेदड़, ओमप्रकाश सोनी, मोहनलाल खेदड़, देवीलाल अध्यापक, प्रताप सिंह मूंड, डॉ श्रवण सिंह, राजू सिंह शेखावत, मनोज सोनी, सुबेदार मोहर सिंह खेदड़, हंसराज, महेंद्र खाखिल, सुबेदार भोलाराम, सुभाष डांगी, सुबेदार प्रहलाद सिंह जाखड़, सचिव रतन सिंह, उपसरपंच आजाद सिंह, नत्थूराम खेदड़, संत कुमार शर्मा, सुनील खेदड़, ताराचंद खेदड़, सुबेदार मोहर सिंह खेदड़, रामलाल माहिच, महेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र पारीक, दिलीप सिंह शेखावत, जगपाल मूंड, रामवतार कुमावत सहित अनेक गौसेवक नियमित रूप से श्रमदान करने के लिए गौशाला आते है।
एफडी योजना से लखपति बन रही है गौशाला की गाये
जाखल की इस गौशाला मे अनेक भामाशाह आगे आकर गायों के लिए एफडी करवा रहे हैं, इस योजना में अब तक श्याम सुंदर सौंथलिया, राधेश्याम सौंथलिया, ताराचंद बड़ीवाल, मूलचंद पारीक, सरपंच मनोज मूंड, शिवचंद मीणा, बाबूलाल गोयल सहित अनेक भामाशाह गायों के नाम एफडी करवाने की घोषणा कर चुके है।
मंगलगीतों के साथ होगा गायों का प्रवेश
14 जनवरी को मकर संक्रान्ति पर्व पर सैकड़ों गौ माताओं के प्रवेश के साथ गौशाला का शुभारंभ किया जायेगा । इस दिन गांव की महिलाएं मंगलगीत गाकर गौ माता के तिलक लगा कर गायों का स्वागत करेंगी।
गौशाला में बनेगा मुख्यद्वार व मंदिर
सेठ भामाशाह श्याम सुंदर सौंथलिया के द्वारा गौशाला का मुख्यद्वार व राधा कृष्ण का मंदिर बनवाने की घोषणा की है, साथ ही 40 कुर्सियां गौशाला को भेंट की है। जिसमें जाखल बाईपास पर गौशाला का मुख्यद्वार का कार्य निर्माणाधीन है।
सोशल मीडिया ने किया गौभक्तों को प्रेरित
संजय मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला का पेज बनाने के बाद दिन प्रति दिन भामाशाहों व दानदाताओं का गौमाता के प्रति रुझान बढ़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से अब तक करीबन 600 गौसेवक गौशाला से जुड़ चुके है, तथा आर्थिक सहयोग व श्रमदान में भी आगे आकर रुचि ले रहे है।