अपराधझुंझुनूताजा खबर

आबकारी डीईओ राजेंद्र गर्ग के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई

सूरजगढ़ के पास चौराड़ी गांव में पकड़ी अवैध नकली शराब की फैक्ट्री

मौके से जब्त की 195 लीटर सि्प्रट, तैयार शराब व खाली बोतल

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] आबकारी डीओ राजेंद्र कर के निर्देशन में आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए चोराड़ी गांव में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। सीआई मोहन सिंह निर्वाण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आबकारी विभाग झुंझुनूं व चिड़ावा ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सूरजगढ़ उपखंड के चोराड़ी गांव में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। विभाग ने मौके से दो अलग-अलग ड्रमों में 115 लीटर स्प्रीट, अलग-अलग ब्रांड की तैयार शराब, कई हजारों की संख्या में खाली बोतल व रैपर बरामद किए। कार्यवाही की सुचना पर अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र माल सिंह राजपूत निवासी चौराड़ी मौके से फरार हो गया सीआई मोहन सिंह ने बताया इससे पहले टीम ने सिंघाना की पहाड़ियों में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जहां पर करीब 1000 लीटर वॉश नष्ट की । लॉकडाउन के दौरान काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है इस दौरान कुछ लोग स्प्रिट व जहरीली वस्तुओं से नकली ब्रांडेड शराब बनाकर ऊंची कीमत में बेच रहे है। आबकारी टीम में मोना कंवर, एसआई रामकुमार, एसआई मूलचंद, एसआई संजय कुमार, धर्मवीर, सुरेश सिंह, पिओ अमीलाल, सहित जिले का जाब्ता मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button