ताजा खबरसीकर

आदर्श एजुकेशन संस्थान के परीक्षा नियंत्रण की बोर्ड बैठक आयोजित

ग्राम मूंडरू में

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे के समीपवर्ती ग्राम मूंडरू में आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ सीकर के परीक्षा नियंत्रण की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आदर्श जिनियस अवार्ड परीक्षा 2020 की परीक्षा तिथि 2 फरवरी 2020 को होना सुनिश्चित है । यह परीक्षा सीकर, चुरू, झुंझनू व जयपुर में कुल 519 परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर दो परियों में सम्पन्न करवाई जाएगी । जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम 1 बजे से शाम 3 बजे तक होगा । परीक्षा के लिए हर तहसील पर एक उड़नदस्ते की टीम तैयार कर दी गई है जो निष्पक्ष परीक्षा के ,लिए बाध्य रहेगी ।उड़नदस्ते टीम के रिसीवर के लिए आदर्श एनजीओ के कोषाध्यक्ष सीताराम यादव व आदर्श एनजीओ की सचिव माया चौधरी को नियुक्त किया गया है । यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक लोकेश सैनी (विभागाध्यक्ष) व सहपरीक्षा प्रभारी कृष्ण कुमार सैनी व महीपाल सैनी ने दी । आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ के हर तहसील स्तर पर परीक्षा प्रभारियों सुरेंद्र सैनी,रामचंद्र सैनी व रिंकेस सैनी ने यह जानकारी भी दी कि इस परीक्षा में कक्षा 6 से ग्रेजुएशन तक 87132 परीक्षार्थी भाग लेंगे । आदर्श एजुकेशन संस्थान एनजीओ के चेयरमैन के यादव ने बताया कि निगरानी टीम सभी परीक्षा स्थल पर सतत नजर रखेगी । इस परीक्षा में राजस्थान से 16 विकलांग विद्यार्थी भी भाग लेंगे । यह परीक्षा 19 उडनदस्ता टीम की सहायता से राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में करवाई जाएगी । इस परीक्षा का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशना है जो की ग्रामीण क्षेत्र प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पिछड़ जाती है । यह आदर्श एनजीओ लगातार पिछले कई साल से विद्यार्थियों के लिए नया मंच तैयार कर रहा है ।

Related Articles

Back to top button