छात्रा निकिता ने प्राप्त किये 93.00 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक
आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर का 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है। संस्थान के राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निकिता पुत्री नरेश कुमार ने 93.00 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा सिया सैनी पुत्री सुरेंद्र कुमार ने 90.00 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। वही 13 विद्यार्थियों ने 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किए व 50 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट अंक हासिल करने पर विद्यालय परिवार की ओर से छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।