अपराधी सुधार दिवस पर जिला कारागार के बंदियों को दी विभिन्न पाठयक्रमों की जानकारी
चूरू, समाज कल्याण सप्ताह का तीसरा दिन गुरुवार को अपराधी सुधार दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कारागृह में बंदियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया ने बंदियों को कानूनी जानकारी दी और गांधी के जीवन के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि अहिंसा एवं परहित का जीवन में बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि बंदी अपने आगामी जीवन को बेहतर बनाने के लिए अभी से संकल्प लें और सकारात्मक दृष्टिकोण को जीवन में लाएं। उन्होंने बंदियों को योग व प्राणयाम को भी अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी के बताए मार्ग के अनुसार भविष्य में अच्छे आचरण का संकल्प लें और समाज में पुनः स्थापना के लिए काम करें। इग्नू के स्थानीय केंद्र प्रभारी एमएम शेख ने कारागृह बंदियों के लिए संचालित प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, डिग्री पाठयक्रमों की जानकारी दी एवं बंदियों से इन पाठयक्रमों में दूरस्थ शिक्षा माध्यम से प्रवेश लेने हेतु आग्रह किया। सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित योजनाओं तथा कारागार सेवाओं व बंदी कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि बंदी अपने भीतर छुपे हुनर को सामने लाकर रचनात्मक कार्य करें। बंदियों द्वारा रामधुन एवं विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जिला कारागार में प्रवेशित बंदियों को फल वितरण किया गया। उपाधीक्षक कैलाश सिंह ने बंदियों को जीवन में सुधार लाने की बात कही। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रामनिवास भुंवाल, विजय खेड़ीवाल, संदीप कुमार आदि ने आयोजकीय सहयोग किया।