ताजा खबरसीकर

आंगनबाड़ी कार्मिक भी किसी कोराना यौद्धाओ से कम नहीं है

गर्भवती महिलाओ को घर-घर जाकर किया राशन वितरित

रानोली,[राजेश कुमावत] जिले के रानोली कस्बे में आज सोमवार को आंगनबाड़ी कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली गई तथा सुखा राशन वितरित किया गया। रानोली सेक्टर की सुपरवाइजर मंजू चौधरी नें बताया आंगनबाड़ी केंद्रों पर अप्रैल माह से एक महिने तक का राशन गर्भवती महिला तथा धात्री माताओं को एंव सात माह से 6 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिताओं को कार्यकर्ता सुशिला यादव और सहायिका ललिता देवी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए घर-घर जाकर राशन वितरित किया गया। जिसमें आशा सहयोगिनी सुमित्रा यादव ने बताया गर्भवती महिलाओं को 3 किलो गेहूं और एक किलो दाल और बच्चों को 2 किलो गेहूं तथा एक किलो चावल स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुखा राशन भेजा जाता है फिर केंद्र की सभी कार्मिक उसका घर-घर जाकर वितरण करतीं हैं। वहीं सुपरवाइजर ने बताया रोज इनकी मॉनिटरिंग की जाती हैं। आंगनबाड़ी कार्मिक भी किसी कोरोना यौद्धाओ से कम नहीं। कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी मेडिकल दल के साथ मिलकर भी कोरोना को भगाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

Related Articles

Back to top button