झुंझुनूताजा खबर

आज झुंझुनू जिले की चार प्रमुख खबरें देखिए रिपोर्ट

झुंझुनू में प्रदर्शन कर दिए ज्ञापन, अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू, वही पिलानी में होते होते बचा बड़ा हादसा

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर 2013 एएनएम भर्ती में वंचित महिला अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गहलोत सरकार से भर्ती की वंचित रही हुई सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की गई है। वंचित महिला अभ्यर्थी प्रमिला ने जानकारी देते हुए बताया कि 2013 में 12278 पदों पर एएनएम की भर्ती निकाली गई थी लेकिन उसके बाद में प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई अब पुनः एक बार प्रदेश में गहलोत की सरकार आ गई है तो हमारी मांग है कि जो 6719 वंचित रही हुई अभ्यर्थियों को भी शीघ्र नियुक्ति दी जाए। वहीं दूसरे मामले में घरड़ाना कला और घरदाना खुर्द के ग्रामीणों ने भी कुछ किलोमीटर छोड़ी हुई सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आये राकेश घरड़ाना ने बताया कि घरड़ाना कला से घरड़ाना खुर्द से होते हुए रायपुर जाटान तक लगभग 5 किलोमीटर तक की सड़क टूटी फूटी अवस्था में है। जबकि इसके आगे पीछे पीडब्ल्यूडी द्वारा अच्छी सड़क का निर्माण करवा दिया गया है लेकिन बीच में 5 किलोमीटर का टुकड़ा छोड़ दिया है इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसके चलते पिछले दिनों दो युवकों की मौत भी हो चुकी है। वही जिला मुख्यालय पर स्थित श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के आगे आज एनएसयूआई ने 7 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। एनएसयूआई के जिला महासचिव राहुल जाखंड जानकारी देते हुए बताया कि उनके संगठन ने महाविद्यालय में एनसीसी शुरू करने, सभी संकाय में पीजी करने, उर्दू विषय एवं पीटीआई की व्यवस्था करने, महाविद्यालय में पार्क का पुनर्निर्माण, प्रवेश द्वार पर वर्दीधारी गार्ड की व्यवस्था सहित छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था इत्यादि प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। वही झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में गत रात्रि को मण्ड्रेलिया कोठी के पास एक 11 केवी के विद्युत् पोल को ट्रक ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं गनीमत यह रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button