झुंझुनूताजा खबरहादसा

आकाशीय बिजली से चाचा, भतीजे झुलसे और एक महिला की आवाज गई

बुहाना इलाके में बारिश के दौरान

बुहाना(सुरेंद्र डैला) उपखंड इलाके में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने कई स्थानों पर कहर बरसाया । लांबी जाट गांव में चाचा- भतीजे गंभीर रुप से झुलस गए जबकि बुहाना की एक महिला की आवाज तक चली गई। कुछ जगहों पर खेतों में अकाशीय बिजली गिरने की खबरें मिली। जानकारी के अनुसार लांबी जाट के राजवीर (70) पुत्र भोलाराम एवं रामनिवास (12) पुत्र प्यारेलाल दोनों चाचा- भतीजा बुहाना बणी में पशु चरा रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से गंभीर रुप से झुलस गए। बताया जा रहा हैं कि उनकी शर्ट की जेब में मोबाइल पर बिजली गिरी थी। इसी समय बुहाना के कुम्हारों के मोहल्ले में भी बिजली गिरी। यहां घर का काम निपटा रही महिला संतोष इतना डर गई की उसके गले की आवाज चली गई। तीनों को बुहाना के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनूं बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button