न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर हुई लूट व फायरिंग के मामले में
झुंझुनूं, न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर हुई लूट व फायरिंग में घायल हुये जतिन सोनी की 25 दिन बाद इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने गुरूवार को शव पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और मामले में फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित भीड़ ने तीन न. रोड को जाम करते हुए वहीं धरने पर बैठ गये। एक बारगी तो आक्रोशित हुई भीड़ से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए मौके पर ही भारी संख्या में पुलिस जाब्ता बुलाया गया और चप्पे चप्पे पर पुलिस पहरा तैनात किया गया। इधर आक्रोशित भीड़ नारेबाजी करते हुए तीन न. रोड से कूच करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ जाने लगी तो पुलिस ने भीड़ को पीरू सिंह सर्किल पर ही रोक कर समझाईस की। लेकिन बात नहीं बनने पर भीड़ ने शव को कलेक्टे्रट पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध को बढ़ता देख जिला कलेक्टर रवि जैन व पुलिस अधीक्षक गौरव यादव खुद मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ से समझाईस की। शव के साथ कलेक्टे्रट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजन व सर्वसमाज ने 50 लाख रूपये का मुआवजा देने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, बच्चो की नि:शुल्क शिक्षा, शहर में मृतक की प्रतिमा का निमार्ण करने, मामले में लिप्त सभी आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर जिला कलेक्टर ने इन सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। उसके बाद आक्रोशित भीड़ मृतक जतिन सोनी का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हुये। जतिन सोनी मिलनसार व्यक्ति थें। हर किसी की जुबा पर उनका ही नाम था। घटना को लेकर सर्वसमाज में भारी आक्रोश था। गमगीन माहौल में सर्वसमाज की भारी भीड़ के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके 8 साल के बडे बेटे हर्षित मुखाग्री दी। विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्वसमाज लोगो ने मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी का एनकाउंटर करने वाले पुलिस ऑफिसर को 2 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की । घटना में शामिल छह नामजद आरोपियो में से पुलिस ने अभी तक चार आरोपियो को गिरफ्तार कर पाई है। जिसमें आबूसर निवासी अंकित उर्फ मिठ्ठू, चुडेला का बास निवासी प्रतापसिंह, चारणवासी निवासी प्रमोद उर्फ धोलिया तथा जिंद क्षेत्र के दीपक को गिरफ्तार कर चुकी है जिसने जतिन सोनी को गोली मारी थी उस आरोपी दीपक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन घटना का मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। उसने घटना वाले दिन दुकान में अपना पहचान पत्र देते हुए पुलिस को पकडऩे का चैलेंज दिया था। साथ ही कहकर गया था की पुलिस में दम है तो पकडक़र दिखाये। योगेश के इस चैलेंज के आगे झुंझुनूं पुलिस कमजोर नजर आ रही है। मृतक के परिजन मामले में पुलिस पर ढिलाई बरतने का लगातार आरोप लगाते रहे है। गुरूवार को भी आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर पुलिस पर आरोपियो से मिलीभगत का आरोप लगाया। बुधवार को जतिन सोनी की मौत खबर जैसी ही शहरवासियों को पता चली सब ने अपने स्वेच्छा सें बाजार बंद करने का आह्वान किया था। इसके चलते गुरूवार को शहर का नेहरू बाजार, सरार्फ बाजार सहित कपडा बाजार बंद रहा ।